Bigg Boss 14: सोशल मीडिया पर उठी बिग बॉस 14 को बैन करने की मांग, यूजर्स ने बताया- वल्गर और चीप

Bigg Boss 14: कलर्स पर आने वाला रिएलटी शो बिग बॉस अपने विवादों की वजह से जाना जाता है. हर साल अक्सर इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद होते देखा जाता है. अब हाल ही में बिग बॉस शो को लेकर यूजर्स ने बिग बॉस 14 को बैन करने की मांग शुरू कर दी है.
दरअसल हुआ यूं कि अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया था. जिसमें घर के सदस्यों को इम्यूनिटी पाने का एक मौका दिया गया था. जिसमें घर की लड़कियों को सिद्धार्थ शुक्ला को अपनी अदाओं से इंप्रेस करना था.
प्रोमो में नजर आ रहा है कि पवित्रा पुनिया रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली बाइक पर बैठे सिद्धार्थ शुक्ला संग रेन डांस कर रही हैं. अपनी अदाओं का जलवा सिद्धार्थ पर दिखा रही हैं. जारी हुए इस प्रोमो को लेकर सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स इस पर आपत्ति जता रहे हैं. लोग इसे वल्गर और चीप बता रहे हैं. यहां तक की सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं. जिसके चलते सोशल मीडिया पर #BoycottBB14 ट्रेंड कर रहा है.
#BoycottBB14 What the hell these things?What is happening in this BB 14?Shame on BB14.
— [email protected]⭐ (@ADstar08) October 7, 2020
Second idea is @sidharth_shukla Performing in this vulgar task
Sana kisi ko gale mile to ap ko problem hoti ha or ap Kya ker rahe h is rain dance task me Nikki ke sath task me esaksa junun h... pic.twitter.com/zrH23gj4BY
#BoyCottBB14
— ✨ (@ksharika11) October 7, 2020
Shame on you @ColorsTV thinking that audience is cheap , playing with emmotions and objectifying women.
Boycott trends happen every season, though no one actually boycotts it. But atleast the creatives will get know what kind of actions can irk the viewers or non viewers as well. And hope they try not to repeat #BoycottBB14
— Hrithu💎 (@hrithuu_kk) October 7, 2020
ट्रोलर्स का कहना है कि टास्क के नाम पर वल्गैरिटी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनका कहना है कि दर्शकों को एंटरटेन करने के और भी दूसरे तरीके हैं. वहीं कुछ यूजर्स बिग बॉस को शर्म करने की बात भी कह रहे हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब शो को बैन करने की मांग की जा रही है इससे पहले वाले सीजन्स से लगातार ऐसी मांगे उठती दिखी हैं. कभी शो में कंटेस्टेंट्स के रोमांस पर तो कभी हिंसा करने पर यूजर्स ने शो को बैन करने की मांग की.
Bigg Boss 14: रुबिना दिलैक को उनके पति ने नहीं दिया अपना इम्युनिटी पिन, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
First published: 8 October 2020, 10:54 IST