श्रीदेवी के बर्थडे पर बेटी जाह्नवी ने इस तरह किया मां को याद, शेयर किया अपने बचपन का फोटो

बॉलीवुड की चांदनी कही जाने वाली श्रीदेवी का आज जन्मदिन है. बी-टाउन सेलेब्रिटीज़ के साथ उनके फंस भी उनके जन्मदिन को मना रहे हैं. श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने भी अपनी मां के जन्मदिन पर उन्हें एक खूबसूरत अंदाज में याद किया. जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जो कि उनकी फैमिली फोटो है. इस तस्वीर में जाह्नवी अपनी माँ श्रीदेवी की गोद में हैं और साथ में पापा बोनी कपूर भी हैं.
श्रीदेवी की मौत से उबरना कपूर परिवार के लिए मुश्किलों से भरा है. ऐसे में पूरा परिवार आज श्रीदेवी के जन्मदिन के मौके पर साथ में उनके बर्थडे को सेलिब्रेट कर रहा है. श्रीदेवी के फैंस भी अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को उनके जन्मदिन पर लाग अलग अंदाज में याद कर रहे हैं.
संजू' में मीडिया को निशाना बनाने पर बोले हिरानी- इस पर पूरे दिन बोल सकता हूं
श्रीदेवी की याद में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सोमवार (13 अगस्त व 14 अगस्त) को दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की 6 फिल्मों की स्क्रीनिंग करेगा. ये स्क्रीनिंग नई दिल्ली के फिल्म डिवीज़न ऑडिटोरियम में होगी. पद्मश्री विजेता एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म मॉम की स्क्रीनिंग के साथ इस कार्यक्रम शुरुआत होगी. इसके बाद 5 अन्य फिल्मों को दिखाया जाएगा.
Birthday Special: सारा अली खान के 25वेें बर्थडे पर देखते रह जाएंगे उनकी ये 25 हॉट तस्वीरें
First published: 13 August 2018, 10:15 IST