Bigg Boss 14: बिग बॉस घर में ये चार कंटेस्टेंट लेने वाले हैं हिस्सा, पवित्रा पुनिया के एक्स ब्वॉयफ्रेंड की भी होगी एंट्री

Bigg Boss 14: कलर्स पर आने वाला शो बिग बॉस 14 में इन दिनों सभी तूफानी सीनियर्स फ्रेशर्स पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में खबर आ रही है कि एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया के एक्स ब्यॉयफ्रेंड प्रतीक सहजपाल घर में 16 अक्टूबर को एंट्री लेने वाले हैं.
इसी के साथ नैना सिंह, शारदुल पंडित, सपना सप्पू, प्रतीक सहजपाल और रश्मि गुप्ता को क्वारंटाइन किया हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सभी कंटेस्टेंट्स अगले वीकेंड के वार में सीक्रेट रूम में एंट्री लेंगे. इन सभी की एंट्री को सीक्रेट रखा जाएगा उन्हें टास्क दिए जाएंगे.
Bigg Boss 14: रुबिना दिलैक को उनके पति ने नहीं दिया अपना इम्युनिटी पिन, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
इसके अलावा दर्शकों को बिग बॉस के घर में एक्स बिग बॉस विनर भी देखने को मिलेगा. जिनका नाम है गौतम गुलाटी. शो के शुरूआत में ही गौतम गुलाटी के आने की खबर थी. जिसमें वो भी सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान के साथ घर में एंट्री करने वाले थे. लेकिन गौतम अपने बिजी शूटिंग शेड्यूल के चलते शो में एंट्री नहीं कर पाए. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया था कि वो घर में कब एंट्री करेंगे.
गौतम गुलाटी ने लिखा था- 'मुझे दुख है कि मैं पिछले हफ्ते बिग बॉस में नहीं जा सका क्योंकि मैं शूटिंग में बिजी था. लेकिन सोच रहा हूं इन सब को जाने दो फिर मारता हूं एंट्री जल्दी. अकेला. क्यों बिग बॉस?.' गौतम गुलाटी के इस ट्वीट के बाद शो में देखने के लिए उनके फैंस के बीच में बेकरारी बढ़ गई है.
वहीं अगर पवित्रा पुनिया काफी सुर्खियों में छाई हुईं हैं. दरअसल वो अपने रिलेशनशिप्स को लेकर इन दिनों चर्चा में बनीं हुईं हैं. पवित्रा पुनिया का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक ही वक्त में दो ब्वॉयफ्रेंड होने की बात को स्वीकारती नजर आ रही है. उन्होंने पवित्रा के एक्स- ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा ने दावा किया था कि पवित्रा पहले से ही शादीशुदा थीं और जब वह रिश्ते में थे, तो उनसे ये बात छिपाई गई थी.
Bigg Boss 14: रुबिना दिलैक को उनके पति ने नहीं दिया अपना इम्युनिटी पिन, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
First published: 8 October 2020, 9:58 IST