प्रीति जिंटा ने पहनी अमेरिकन बिकिनी, कहा- मेरी पति ने की है गिफ्ट

बॉलीवुुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन फिर भी प्रीति जिंटा के फैंस की कोई कमी नहीं हैं. उनकी लगभग सभी फिल्में हिट साबित हुई हैं. अभी कुछ दिनों पहले प्रीति सोशल मीडिया पर प्रीति ने अपना नया नाम सभी को बताया था. एक्ट्रेस प्रीति ने अपने नाम में बस अपने पति के नाम का पहला अक्षर 'G' जोड़ा था. बता दें कि प्रीति के पति काम जेने गुडएनफ है. इसके बाद अब एक्ट्रेस अपनी ड्रेस की वजह से सुर्खियों में छा गई हैं.
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक ऐसी ड्रेस पहनी हुई है जिसके ऊपर बिकिनी बनी हुई है और साथ ही हल्के रंग में लड़की के बॉडी का शेप बना हुआ है. इसकी डिजाइन अमेरिकन झंडे से प्रेरित है. प्रीति ने ये ड्रेस यूएस के इंडिपेंडेंस डे पर पहनी थी और उन्हें ये ड्रेस उनके पति जेने गुडएनफ ने गिफ्ट की है. इस फोटो को शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा, "खुशियों वाली 4 जुलाई की सभी को शुभकामनाएं. मुझे मेरे नए घर से प्यार है जो घर से दूर है. मेरे पति ने आज मुझे अमेरिकन बिकिनी दिलाई है और मुझे लगता है आज इसे पहनना एकदम सही होगा."
हालांकि, इस ड्रेस पर प्रीति को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले नाम बदलने पर प्रीति ने कहा था,"शादी के बाद मैंने फैसला किया है कि मैं अपने पति के नाम का जी लूंगी. एक जी मेरे लिए काफी है."प्रीति ने अपने नाम में बदलाव फेमस अंकशास्त्री संजय जुमानजी की सलाह पर किया है. इसके पहले इनकी सलाह से कई लोग अपने नाम में बदलाव कर चुके है.
ये भी पढ़ें- फिल्म 'गोल्ड' में अक्षय के साथ मौनी का रोमांटिक गाना हुआ रिलीज, यहां देखें वीडियो
First published: 7 July 2018, 14:21 IST