हॉलीवुड स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा को मिलने जा रहा है ये सम्मान

अमेरिकी टीवी सीरियल 'क्वांटिको' और हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में अभिनय करने वाली प्रियंका चोपड़ा को इस साल एक जून को दादा साहेब फाल्के एकेडमी अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. उनके लिए दोहरी खुशी की बात यह भी है कि अपनी पहली मराठी फिल्म 'वेंटिलेटर' बनाने वाली उनकी मां मधु चोपड़ा को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
बता दें दादा साहेब फाल्के एकेडमी अवॉर्ड मुंबई का स्थानीय अवॉर्ड है. इसकी शुरुआत साल 2000 में की गई थी. इस साल समिति ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर ख्याति प्राप्त करने वाले एक्टर को पुरस्कृत करने के लिए नई श्रेणी बनाई है. इस श्रेणी के तहत ही प्रियंका को यह पुरस्कार देने का फैसला किया गया है.
दादा साहब फाल्के एकेडमी अवॉर्ड के महासचिव धमेंद्र मेहरा के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा और मधु चोपड़ा ने देश का नाम रोशन किया है. साथ ही प्रियंका से हमने इस अवॉर्ड को लेने के लिए खुद आने का न्यौता दिया है. वह पूरी कोशिश कर रही हैं कि वो खुद भारत आकर यह अवॉर्ड लें. मधु चोपड़ा द्वारा निर्मित पहली फिल्म ‘वेंटिलेटर’ ने इस साल राष्ट्रीय पुरस्कारों की तीन श्रेणियों में पुरस्कार जीता था.