प्रियंका और निक की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए Memes, हंसने पर हो जाएंगे मजबूर

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक जानी जाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हर तरह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. जहां एक तरफ उनके फिल्म 'भारत' छोड़ने के बाद बी-टाउन में हर तरफ यहीं चर्चा चल रही है. तो वहीं दूसरी तरफ प्रियंका की निक के साथ गुपचुप सगाई कर लेने के बाद अब शादी की डेट को लेकर भी खबरें गर्म हैं. खबरें आ रही हैं कि प्रियंका 16 सितम्बर को निक के बर्थ डे पर शादी कर सकती हैं. इन खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को लेकर वायरल हुए मीम्स में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का हैं, जिसमें वो कह रही हैं,"बैठो बेटा बहुत कुछ समझना है जिंदगी में."
Nick Jonas : Why are you applying Turmeric on my body
— Bollywood Gandu (@BollywoodGandu) July 28, 2018
Priyanka's mom : pic.twitter.com/wdJVqRyGfA
तो वहीं दूसरे मीम्स में निक काफी उदास दिख रहे हैं, जिसमें लिखा गया है "दो महीने डेट करने के बाद."
Source: Nick Jonas and Priyanka Chopra got engaged after 2 months of dating
— Nick Jonas Memes (@nickjsmemes) July 27, 2018
Fans: pic.twitter.com/kTHplERUeP
तीसरे मीम्स में प्रियंका का गाना मुझसे शादी करोगे के जवाब में प्रियंका को दिखाया गया है,"तुझसे शादी करूंगी."
Priyanka to Nick Jonas right now pic.twitter.com/bP3BDkXS3X
— Samhitha (@samhitha_reddy1) July 27, 2018
अन्य मीम्स में एक शख्स हैं जो कि अचानक गिरते हुए नजर आ रहा है. जो कि निक और प्रियंका की सगाई की बात पर है.
nick jonas is engaged... i would like everyone to please respect my privacy through my time of grief.... alexa play a little bit longer by the jonas brothers pic.twitter.com/KEWLIVk3dr
— samera ✰✧ (@samerawestcoast) July 27, 2018
इसके अलावा एक और वीडियो में गाने 'मुझसे शादी करोगी' सलमान के चेहरे पर निक का पोस्टर लगाकर वो गा रहे हैं मुझसे शादी करोगी, तो एक्ट्रेस डांस करते हुए कहती हैं, तुझसे शादी करूंगी.
Enjoy the ctm and biryani @nickjonas @priyankachopra #Priyanka #priyankachopra #Nickyanka pic.twitter.com/i0CqEnXVSb
— Bollyville (@instabollyville) July 28, 2018
अब खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आने वाली 16 सितम्बर को निक के साथ शादी कर सकती हैं. इसी के साथ उसी दिन निक जोनस का बर्थ डे भी हैं और इस बर्थ डे निक 26 साल के हो जाएंगे. खबरें थी कि प्रियंका ने अपने बर्थ डे कि दिन निक से सगाई कर ली थी और अब निक के बर्थ डे पर शादी करने की खबरें आ रही हैं. हालांकि, ये खबरें किस हद तक सही है इस बात का पता भी जल्द ही चल जाएगा. अगर बात करें फिल्म 'भारत' की तो प्रियंका के छोड़ने के बाद अब फिल्म में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को लीड एक्ट्रेस पर कास्ट करने की खबरें आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Video: प्रिया प्रकाश ने एक्सेप्ट किया डरावना चैलेंज, चिल्ला-चिल्लाकर हुआ बुरा हाल
First published: 30 July 2018, 15:00 IST