दीपिका की राह पर प्रियंका, अपनी हाॅलीवुड फिल्म का करेंगी देश में प्रमोशन

दीपिका पादुकोण और विन डिज़ल द्वारा भारत में 'ट्रिपल एक्स द जेंडर केज' के प्रोमोशन के बाद अब प्रियंका चोपड़ा भी कुछ ऐसा ही करने वाली हैं. खबर है कि प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' के लिए जल्दी ही अपने को-स्टार्स ड्वेन और जैक के साथ भारत में प्रोमोशन के लिए आने वाली हैं.
हालांकि प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि फिल्म मई में रिलीज होने वाली है, इसलिए इसकी मार्केटिंग को लेकर अभी रणनीति पूरी तरह तैयार नहीं की गई है. हालांकि 'बेवॉच' का प्रोमोशन दुनिया भर में चल रहा है. पर भारत में इसका प्रोमोशन कब होगा और प्रोमोशन के लिए प्रियंका के साथ उनके कौन-कौन से को-स्टार्स आएंगे, ये बताना फिलहाल जरा मुश्किल है.
प्रियंका ने कहा कि भारत मेरे लिए कितना महत्वपूर्ण है, ये सभी जानते हैं और भारत में 'बेवॉच' के प्रोमोशन को लेकर मेरी सभी से बात भी होती है. पर अब तक कोई डेट फिक्स नहीं हुई है. बता दें कि फिल्म 'बेवॉच' का निर्देशन सेथ गॉर्डोन ने किया है. यह फिल्म 26 मई को सिनेमा घरों में आएगी.