प्रियंका ने बीच सड़क इस एक्टर को किया KISS, तस्वीरें हुईं वायरल

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा अब इंटरनेशनल स्टार बन गई हैं. फिलहाल वह अपने और अमेरिकी फेमस टीवी शो Quantico की शूटिंग कर रही हैं. बता दें जब भी प्रियंका इस शो की शूटिंग करती हैं तो कुछ न कुछ धमाकेदार होता ही है. कभी उनके नहाने का सीन वायरल हुआ था तो कभी को-स्टार के साथ कार में सेक्स सीन. लिहाजा तीसरे सीजन में भी उनका यही किस्सा जारी रहा है और सीन वायरल हुआ है.
दरअसल न्यूयॉर्क में Quantico season 3 की शूटिंग चल रही है. इस शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने इस शो के अपने को-स्टार एलन पॉवेल को जबरदस्त ढंग से Kiss किया है. प्रियंका चोपड़ा जब एक्टर को किस कर रही थीं तो ये सीन किसी ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. अब इसी सीन के कुछ फोटोड सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो रहे हैं. वैसे भी प्रियंका अपने शो क्वांटिको में अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज की वजह से चर्चा में रहती हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका चोपड़ा का अपने को-स्टार एलन पॉवेल के साथ कोई अफेयर नहीं चल रहा. प्रियंका और एलन न्यूयॉर्क में पड़ रही कड़ाके की ठंड में क्वांटिको के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रहे हैं. क्वांटिको सिरीज के इस हॉट सीन को भी न्यूयॉर्क में शूट किया गया था. जिसमें प्रियंका चोपड़ा और एलन किस करते नजर आ रहे हैं.
बहरहाल प्रियंका की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया हुआ है. इन तस्वीरों से सभी को ऐसा लगा है कि प्रियंका चोपड़ा का एलन के साथ अफेयर शुरू हो गया है. कड़ाके की ठंड में प्रियंका का ये स्टाइल उनके कर्ली हेयर्स के साथ उनको खूब जम रहा है.
First published: 19 January 2018, 12:37 IST