प्रियंका चोपड़ा की पंजाबी फिल्म का ट्रेलर टोरेंटो में लॅान्च

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक्टिंग के साथ ही प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा रही हैं. पहले उनकी मराठी फिल्म रिलीज हुई. अब पंजाबी फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है.
प्रियंका ने हाल ही में फिल्म 'सरवन' का ट्रेलर लॉन्च किया. यह कहानी है एक ऐसे एनआरआई की जो भारत लौटता है, फिर अपनी एक अलग पहचान खोजता है. फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं वासु भगनानी. इससे पहले वो पूजा फिल्म्स के बैनर तले 'सरबजीत' को टोरंटो में स्क्रीनिंग के लिए लेकर गए थे.
हाल ही में टोरंटो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसमें प्रियंका चोपड़ा, दीपशिखा भगनानी, डॉ मधु चोपड़ा, सिमी चहल और पंजाबी सुपरस्टार अमरिंदर गिल मौजूद थे. फिल्म का ट्रेलर भी इस टीम की मौजूदगी में लॉन्च किया गया. 'सरवन' का निर्देशन करण गुइलानी ने किया है. फिल्म को अंबरदीप सिंह ने लिखी है. वहीं म्यूजिक दिया है जतिंदर शाह ने। फिल्म में सुपरस्टार अमरिंदर गिल भी नजर आएंगे.
First published: 22 November 2016, 9:13 ISTPresenting the trailer of #Sarvann, @PurplePebblePic's maiden Punjabi film. Proud to work with this amazing team... https://t.co/gTTH976a6G
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 21, 2016