प्रियंका चोपड़ा ने सलमान को 'दगा' देने के बाद थामा इस डायरेक्टर का हाथ, शुरू की फिल्म की शूटिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों कई प्रोजेक्ट छोड़ रही हैं तो कई नई फिल्मों को साइन भी कर रही हैं. जहां एक तरफ खबर चल रही थी कि एक्ट्रेस ने फिल्म 'भारत' छोड़ने के बाद अब डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म को भी छोड़ दिया है. तो वहीं खबरें थी कि प्रियंका ने फरहान अखतर की फिल्म को हां कर दी हैं. इसके बाद अब खबरें है कि एक्ट्रेस ने फरहान अख्तर की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग भी शुरू कर दी है.
जैसा कि पहले भी खबरें थी कि फिल्म की शूटिंग 8 अगस्त से शुरू होगी और आज से फिल्म की शूटिंग शुरू की जा रही है. जिसके शूट के लिए एक्ट्रेस मौजूद हैं और पूरी टीम भी उनके साथ नजर आ रही हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो साझा की है, जिसमें पूरी टीम के साथ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा नजर आ रही हैं.
जैसा कि पहले भी खबरें थी कि फिल्म की शूटिंग 8 अगस्त से शुरू होगी और आज से फिल्म की शूटिंग शुरू की जा रही है. जिसके शूट के लिए एक्ट्रेस मौजूद हैं और पूरी टीम भी उनके साथ नजर आ रही हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो साझा की है, जिसमें पूरी टीम के साथ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा नजर आ रही हैं.
Filming begins today... Priyanka Chopra, Farhan Akhtar and Zaira Wasim movie [not titled yet] will be filmed in Mumbai, Delhi, London and Andaman... Directed by Shonali Bose... Produced by Siddharth Roy Kapur and Ronnie Screwvala... Dialogue by Juhi Chaturvedi... Music by Pritam. pic.twitter.com/dNpqgDgtM4
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 8, 2018
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म इतनी बड़ी फिल्म छोड़ने के बाद इस फिल्म की शूटिंग वक्त पर शुरू कर देना. इस बात की तरफ भी इशारा करता है कि प्रियंका की फिल्म छोड़ने की वजह कहीं ना कहीं फिल्म में सलमान का कई एक्ट्रेस को कास्ट कर लेना ही था. जिसमें पहले दिशा पाटनी, फिर तबु और उसके बाद नोरा फतेही का नाम जुड़ गया. इसके साथ ही प्रियंका को पता चला कि इन लोगों के लिए फिल्म में खास तौर पर रोल बनाए गए हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगी.
ये भी पढे़ं- शबाना आजमी ने 'फेविकॉल से' जैसे आइटम सॉन्ग लिखने वाले राइटर्स को दी ये नसीहत
इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ, एक्ट्रेस जायरा वसीम और फरहान अख्तर नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली, लंदन और अंडामान में होगी. इसके साथ ही फिल्म का डायरेक्शन सोनाली बोस कर रही हैं और सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला इसको प्रोड्यूसर कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी 1996 में जन्मी आयशा के ऊपर आधारित हैं, जो कि एक यंग मोटिवेशनल स्पीकर थी. इसके साथ ही ये 19 साल की उम्र में साल 2015 में इनका निधन हो गया था.
First published: 8 August 2018, 11:02 IST