'Ex-Boyfriend को अब तक नहीं भूली, उसकी जैकेट आज भी पहनती हूं'

अपनी शानदार अभिनय से दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है. प्रियंका हाल ही में लॉरा ब्राउन के अमेरिकन टीवी शो 'डर्टी लॉन्ड्री' में नजर आईं. उन्होंने इस शो में बताया कि वह एक ऐसी जैकेट पहनती हैं, जो उनकी नहीं है.
शो के दौरान प्रियंका ने बताया कि जो जैकेट उनको बेहद पसंद है और जिसे वह हमेशा पहनती हैं, दरअसल वह जैकेट प्रियंका की नहीं, बल्कि उनके पूर्व प्रेमी की है. प्रियंका ने बताया कि इस जैकेट को उनका पूर्व प्रेमी उनके घर पर छोड़ गया था और यह जैकेट प्रियंका को इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे अपने पास ही रख लिया.
यहां तक की ब्रेकअप के बाद प्रियंका से जब उनके एक्स ने इसे वापस मांगा, तो प्रियंका ने इसे देने से मना कर दिया. बता दें कि प्रियंका अक्सर यह ब्लैक हुडी जैकेट अपने एयरपोर्ट लुक्स में इस्तेमाल करती हैं.
First published: 27 May 2017, 16:09 IST