जब सलमान और सनी देओल आएंगे एक साथ नज़र तो बॉक्स ऑफिस लेंगे 'जीत'

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, बॉबी देओल और जैकलीन फर्नांडिस के साथ फिल्म 'रेस 3' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग की जा रही है, इस दौरान सलमान खान का दिल एक बार किसी की एक्टिंग पर आ गया है. दरअसल सलमान बॉबी देओल की एक्टिंग से खुश हैं.
ऐसे में खबर है कि फिल्म 'रेस 3' के बाद, सलमान बॉबी के साथ दो और फिल्में करेंगे. वहीं, खबर ये भी है कि सलमान खान ने बॉबी के करियर को चमकाने की हर कोशिश शुरू कर दी है. यही कारण है कि सलमान खान 'यमला पगला दीवाना' सिरीज के तीसरे पार्ट में सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र के साथ नजर आएंगे. हालांकि इस फिल्म में वह सिर्फ एक सॉन्ग में डांस करते नज़र आएंगे.
Racing on, in Bangkok!! @ShahDaisy25 @BeingSalmanKhan @RameshTaurani @SKFilmsOfficial @tipsofficial #Race3 pic.twitter.com/doVUXlEn2y
— Bobby Deol (@thedeol) February 11, 2018
वैसे भी इस साल सलमान खान का ये इकलौता कैमियो नहीं होगा. इसके अलावा इसी महीने 23 फरवरी को रिलीज़ हो रही फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' और शाहरूख खान की फिल्म 'ज़ीरो' में भी डांस करते दिखेंगे. वेलकम टू न्यूयॉर्क का गाना नैन मचल गए रिलीज हो गया है.

अब देखने वाली बात ये होगी की सलमान देओल परिवार के साथ इस दोस्ती को कितनी दूर तक ले जाएंगे. बता दें कि सलमान खान और सनी देओल ने एक साथ फिल्म 'जीत' में काम किया हुआ है. हालांकि उस समय सनी देओल और सलमान खान दोनो ही इस दुनिया में नए थे.
First published: 14 February 2018, 10:37 IST