लीजेंड राज कपूर का 70 साल पुराना आइकॉनिक 'आर के स्टूडियो' बिकने वाला है

बॉलीवुड़ में कपूर परिवार ने सबसे अधिक फिल्म दी हैं, पर अब 70 साल पहले दिग्गज एक्टर राज कपूर के द्वारा बनाया गया आर के स्टूडियो बिकने वाला है. मुंबई मिरर में एक रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार ने संपत्ति को सामूहिक रूप से बेचने का फैसला लिया है. इस फैसले को राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर, बेटी रितु नंदा और रीमा जैन ने मिलकर लिया है.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, कपूर परिवार स्टूडियो को बेचने के लिए बिल्डर्स, डेवलपर्स और कॉर्पोरेट्स से लगातार कॉन्टैक्ट कर रहा है. इस संबंध में ऋषि कपूर ने कहा है कि, "एक वक्त हमने इस स्टूडियो को रेनोवेट कराया था लेकिन हर बार ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता कि सारी चीजें आपके हिसाब से ही हों. हम सभी इस बात से बेहद दु:खी हैं."
#Update Fire at RK Studio: Fire broke out at the sets of TV show 'Super Dancer'. There was no crew at the set, today being Saturday #Mumbai pic.twitter.com/eujSGG1DgE
— ANI (@ANI) September 16, 2017
गौरतलब है कि 16 सितंबर साल 2017 को दो एकड़ में बने इस स्टूडियो में आग लग गई थी. इस वजह से अब यहां पर किसी फिल्म की शूटिंग भी नहीं होती है. इस स्टूडियो में राज कपूर ने 90 फीसदी फिल्मों का निर्माण किया है, जिसमें जिस देश में गंगा बेहती है (1960), मेरा नाम जोकर (1970), बॉबी (1973), सत्यम शिवम सुंदरम (1978), प्रेम रोग (1982), राम तेरी गंगा मेली (1985) जैसी हिट फिल्में बनी है.
ये भी पढ़ें: Happy Phirr Bhag Jayegi Box office Collection Day 2: भागते-भागते 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
First published: 26 August 2018, 16:09 IST