नमस्ते इंग्लैंड और नमस्ते लंदन के बाद अब आ रही है 'नमस्ते बिहार'

बॉलीवुड में विपुल डी शाह ने नमस्ते इंग्लैंड और नमस्ते लंदन फिल्म बनाई है. अब इसके टाइटल से मिलती जुलती और एक और फिल्म बनने जा रही है लेकिन इसके निर्मात विपुल डी शाह नहीं हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से 'चार्ली चैपलिन-2' का खिताब पाने वाले अभिनेता राजन कुमार 'चार्ली' की बतौर निर्माता पहली हिंदी फिल्म 'नमस्ते बिहार' दो नवंबर को देशभर में रिलीज होगी. ओमकार फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता राजन कुमार और निर्देशक लक्ष्मण.एस सिन्हा हैं.
राजन ने आईएएनएस को बताया, "फिल्म की कहानी एक गुमराह, निडर और बेबाक युवक डब्ल्यू (राजन कुमार) से शुरू होती है. उसकी मुलाकात एक अखबार 'नमस्ते बिहार' की क्राइम रिपोर्टर रेशमी सिन्हा ( भूमिका कलिता) से होती है."उन्होंने कहा, "कुल मिलाकर यह फिल्म एक अखबार और सच्चे पत्रकार की कहानी है, जो सच्चाई के लिए कुछ भी करते हैं. यह फिल्म एक्शन से भरपूर एक संगीतमय, सामाजिक व रोमांटिक फिल्म है."