रजनीकांत का सेल्फी वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल

अमेरिका में छुट्टियां मना रहे सुपरस्टार रजनीकांत का सेल्फी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में रजनीकांत खुद सेल्फी वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं और इस दौरान वह बहुत ही मासूमियत से अपने ड्राइवर से पूछ रहे हैं, "क्या लाल बटन खुला है?"
Retweeted Heytamilcinema (@Heytamilcinema):
— 'Chiyaan' Raj Kumar (@dhruva_sketch) July 5, 2017
Superstar #Rajinikanth 's selfie video 👌 pic.twitter.com/sOTrWyCSWJ https://t.co/YU687gvF9j
रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्या के साथ पिछले महीने नियमित मेडिकल जांच के लिए अमेरिका रवाना हुए थे. उनके कुछ सप्ताह के अंदर वापस आने की संभावना है. रजनीकांत अपनी तमिल फिल्म 'काला' के पहले चरण की शूटिंग पूरी कर चुके हैं.
'काला' के जरिए रजनीकांत और निर्देशक पा. रंजीत की जोड़ी एक बार दर्शकों को दिखाई देगी. इससे पहले दोनों 'कबाली' में साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म में नाना पाटेकर, हुमा कुरैशी, अंजलि पाटिल, पंकज त्रिपाठी, समुथिरकानी और साक्षी अग्रवाल भी शामिल हैं.
First published: 6 July 2017, 13:47 IST