‘बहन होगी तेरी’ का टीजर पोस्टर रिलीज, बाइक पर बैठे नजर आए भगवान शिव

फिल्म बहन होगी तेरी पोस्टर रिलीज हो गया है और राजकुमार राव इस पोस्टर में भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं. मगर शिव के इस रूप में थोड़ा ट्विस्ट दिया गया है, इस पोस्टर वह एक बाइक पर बैठे हैं. इस फिल्म के प्रोड्यूसर अमूल विकास मोहन ने इस पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा… बहन होगी तेरी का टीजर पोस्टर यहां हैं और जल्द ही ट्रेलर रिलीज होगा.
The teaser poster for #BehenHogiTeri is here.. trailer out soon.. @RajkummarRao @shrutihaasan @TheGautamGulati @BHTtheFilm pic.twitter.com/otQviVOkW7
— Amul Vikas Mohan (@amul_mohan) April 4, 2017
अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए राजकुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया यह उनकी पहली सोलो रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में ऐसी कई चीजें देखने को मिलेंगी जो आम आदमी से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई है और लखनऊ में अलग ही रंग देखने को मिलता है. काफी फिल्मों की शूटिंग लखनऊ में हो चुकी है.
इस फिल्म को अजय पन्नालाल डायरेक्ट कर रहे हैं. राजकुमार राव के अलावा इस फिल्म में गौतम गुलाटी और श्रुति हसन लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने से पहले निर्माताओं ने इसका पहला गाना रिलीज किया है जोकि भक्तिमय सॉन्ग है. इस गाने को काले चश्मे की धुन पर बनाया गया है. मतलब धुन काले चश्मे वाली है जिसमें कि शेरावाली को मनाने वाले लिरिक्स डाले गए हैं.
First published: 5 April 2017, 11:11 IST