राजकुमार राव के 'शिव अवतार' पर रार, निर्माता-निर्देशक पहुंचे जेल

राजकुमार राव और श्रुति हासन की फिल्म 'बहन होगी तेरी' के निर्माता मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म के निर्देशक अजय कुमार पन्नालाल और निर्माता टोनी डिसूजा पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है और जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. फिल्म के रिलीज किए गए पोस्टर में राजकुमार भगवान शिव के अवतार में बाइक पर बैठे हुए हैं.

खबरों के मुताबिक इस मामले को लेकर जालंधर के एक शख्स ने जालंधर की मजिस्ट्रेट कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई थी. निर्माता और निर्देशक के खिलाफ पुलिस जालंधर से गिरफ्तारी वारंट लेकर मुंबई आई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
इस बीच विवाद के बाद 'बहन होगी तेरी' की रिलीज डेट एक हफ्ता आगे बढ़ा दी गयी है. अब ये फिल्म 2 जून को रिलीज होने के बजाए 9 जून को होगी. राजकुमार राव की आगामी फिल्म 'राब्ता' भी कानूनी पचड़ों में फंस गयी है. फिल्म पर तेलुगू ब्लॉकबस्टर 'मगधीरा' की स्टोरी चुराने का आरोप है.
First published: 27 May 2017, 13:51 IST