फिल्ममेकर राकेश रोशन इस गंभीर बीमारी से हैं पीड़ित, ऋतिक रोशन ने किया खुलासा

बॉलीवुड में साल 2018 में एक्टर इरफान खान और एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को कैंसर और ट्यूमर होने की खबर आई थी. फिर उसके बाद एक्टर ऋषि कपूर भी अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क चले गए और अब बड़ी खबर आ रही हैं कि फिल्ममेकर राकेश रोशन भी कैंसर से जूझ रहे हैं. इस बात का खुलासा उनके बेटे और एक्टर ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर किया है. ऋतिक ने बताया कि पापा राकेश रोशन को कुछ हफ्ते पहले Squamous Sell Sarcinoma नामक बीमारी है ऐसा हमें पता चला था.
ऋतिक रोशन ने लिखा,"आज सुबह पापा से जिम चलने के लिए पूछा क्योंकि मुझे मालूम है वो सर्जरी के दिन भी वर्कआउट मिस नहीं करेंगे.कुछ दिन पहले उन्हें गले में Squamous Sell Sarcinoma नाम की ये बीमारी है इसका खुलासा हुआ.वो अपनी जंग खुद लड़ेंगे."
राकेश रोशन की उम्र 69 साल की है और वो फोटो में काफी फिट लग रहे हैं और कैंसर से वो जंग लड़ने के लिए तैयार हैं. ऋतिक के मुताबिक उनकी इस लड़ाई पूरा परिवार उनके साथ है. राकेश को कैंसर है ये खबर सुनकर फैंस काफी निराश हो गए हैं और उनकी जल्द जलामती की दुआ कर रहे हैं.
First published: 8 January 2019, 11:21 IST