'कॉफी विद करण': जब कैटरीना के चिकनी चमेली गाने पर रणबीर ने किया डांस

फिल्म निर्माता करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' के इस बार चौथे एपिसोड में रणबीर कपूर और रणवीर सिंह खास मेहमान होंगे.
इस एपिसोड के प्रोमो में दोनों की चिट चैट को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि इस बार का शो भी काफी मनोरंजक होगा. इस एपिसोड में दोनों ने कटरीना के डांस नंबर चिकनी चमेली पर भी जमकर डांस किया है.

The dynamic duo on #KoffeeWithKaran! With #RanbirKapoor & @RanveerOfficial in the house, it’s going to be an explosive episode. pic.twitter.com/dZwmqTd674
— Star World (@StarWorldIndia) November 20, 2016
बता दें, जब से इस बात का खुलासा हुआ कि करण के शो पर ये दो अभिनेता आने वाले हैं, तब से इंटरनेट पर रणबीर और रणवीर ट्रेंड कर रहे हैं और अब कैटरीना कैफ ट्रेंड करने लगी हैं, जो कथित तौर पर इस साल के मध्य में रणबीर को डेट कर रही थीं. स्टार वर्ल्ड ने आने वाले इस एपिसोड का टीजर जारी किया है. इसका फुल एपिसोड देखने के लिए आपको रविवार का इंतजार करना होगा.
First published: 22 November 2016, 2:18 IST