रंगून का गाना ‘ब्लडी हेल’ रिलीज, हंटर चलाती नजर आ रही हैं कंगना
कैच ब्यूरो
| Updated on: 10 February 2017, 1:37 IST

कंगना रनौत, शाहिद कपूर और सैफ अली खान की फिल्म रंगून का पहला गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का नाम है ब्लडी हेल. इसमें कंगना आर्मी ड्रेस पहन कर स्टेज पर हंटर चलाती दिख रही हैं. इस गाने को सुनिधी चौहान ने आवाज दी है.
विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन के साथ एक से बढ़कर एक प्रॉमिसिंग स्टार्स की मौजूदगी ने इस फिल्म को इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्म की कैटेगरी में ला दिया है. फिल्म का ट्रेलर भी बेहद शानदार रहा है.
गाने के वीडियो में कंगना घोड़े पर सवार हाथ में एक हंटर लिए स्टेज पर आती हैं. स्टेज के सामने सैफ अली खान बैठे नजर आते हैं. सैफ अली खान फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे. मालूम हो कि इस फिल्म में जंग और 1944 का लुक देने के लिए विशाल भारद्वाज ने अरुणाचल प्रदेश में फिल्म की शूटिंग की है.
First published: 12 January 2017, 3:11 IST