रानी मुखर्जी के फैंस को लगा झटका, कमबैक फिल्म 'हिचकी' की रिलीज डेट खिसकी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के प्रशंसकों को उनकी फिल्म 'हिचकी' देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि फिल्म अब 23 फरवरी को नहीं बल्कि 23 मार्च को रिलीज होगी. यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने गुरुवार को फिल्म की तारीख में बदलाव की घोषणा की.
वाईआरएफ प्रमुख आदित्य चोपड़ा को मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन टीम ने समझाया कि 'हिचकी' को एक ऐसी रणनीति की जरूरत है, जब अधिक से अधिक दर्शक फिल्म देखने थिएटर पहुंच सके.

निर्माता मनीष शर्मा ने बताया कि यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों का मनोरंजन करेगी. गौरतलब है कि ये फिल्म रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म है. लंबे समय बाद रानी बड़े परदे पर कमबैक कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः एक हफ्ते में 'पद्मावत' ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, आंकड़े देख चौंक जाएंगे
शर्मा ने कहा, "वाईआरएफ टीम ने फैसला किया कि 'हिचकी' की रिलीज के लिए सबसे अच्छी तारीख 23 मार्च, 2018 है, विशेष तौर पर विद्यार्थियों और बच्चों की परीक्षा के मद्देनजर जो फिल्म के लिए सबसे प्रासंगिक हैं."
-आईएएनएस
First published: 2 February 2018, 15:27 IST