बॉक्स ऑफिस पर रानी मुखर्जी की जबरदस्त 'हिचकी', कमाए इतने करोड़

रानी मुखर्जी ने अपनी फिल्म हिचकी से साबित किया है कि 4 साल बाद कमबैक करने के बाद भी वो अपनी एक्टिंग से अपने फैंस का दिल जीत सकती है. ये फिल्म 23 मार्च को रिलीज हुई थी और इस फिल्म में कोई भी बड़ा स्टार न होने के बावजूद इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी चल रही है. हिचकी ने शुक्रवार को यानी ओपनिंग डे 3 करोड़ 30 लाख रुपए, शनिवार को 5 करोड़ 35 लाख, रविवार को 6 करोड़ 70 लाख, सोमवार को 2 करोड़ 40 लाख और मंगलवार को 2 करोड़ 30 लाख रुपए की कमाई की. इस हिसाब से फिल्म का टोटल कलेक्शन 22 करोड़ 77 लाख रुपए हो गया है.
#Hichki continues its SUPER RUN... Wed better than Mon and Tue... Fri 3.30 cr, Sat 5.35 cr, Sun 6.70 cr, Mon 2.40 cr, Tue 2.35 cr, Wed 2.60 cr. Total: ₹ 22.70 cr [961 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 29, 2018
बता दें कि रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी एक सामान्य विषय को लेकर आयी है, जिसमे संघर्ष करती हुई महिला को अपने शरीर की एक कमी यानि हिचकी की बीमारी से जूझते हुए दिखाया गया है.
4 सालों बाद फिल्मों में कमबैक करने वाली रानी मुख़र्जी ने हिचकी से ही दर्शकों के दिल को जीत लिया है. रानी मुखर्जी की आखिरी फिल्म 4 साल पहले आई थी जिसका नाम मर्दानी था.
ये भी पढें- फेमस पंजाबी सिंगर गुरविंदर की पत्नी ने किया सुसाइड
First published: 29 March 2018, 16:21 IST