इस बच्ची को रणवीर सिंह ने बताया अपनी जान, लिखा-मेरी गुड़िया, क्या आप पहचानते हैं ?

रणवीर सिंह ने शेयर की ये बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह मोस्ट लविंग कपल में से एक हैं. बीते दिन दीपिका पादुकोण ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. तमाम बॉलीवुड सितारों और फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इस लिस्ट में रणवीर सिंह भी शामिल हैं.
दरअसल इंस्टाग्राम पर दीपिका को विश करते हुए रणवीर ने एक तस्वीर साझा की है. जो दीपिका की बचपन की तस्वीर है. तस्वीर में दीपिका काफी छोटी दिख रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए रणवीर ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा जिसमें उन्होंने कहा, मेरी जान, मेरी लाइफ, मेरी गुड़िया हैप्पी बर्थडे.

रणवीर सिंह की इस पोस्ट पर जैकलीन फर्नांडिय समेत तमाम स्टार ने कमेंट कर दीपिका की तस्वीर को क्यूट बताया है.इसके अलावा रणवीर सिंह ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वो दीपिका के गाल पर किस करते दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ रणवीर ने कैप्शव में लिखा- बीवी नंबर 1.
The journey has been nothing short of incredible...& for that I've got my family, friends and all of you to thank! pic.twitter.com/pgWrDzNwnX
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 5, 2021
बताते चलें कि जिस वक्त रणवीर ने दीपिका की तस्वीर शेयर की, उसी वक्त दीपिका ने भी एक वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया था. जिसमें उनकी बचपन से लेकर अभी तक की सारी तस्वीरें शामिल हैं.
उन्होंने अपनी वीडियो क्लिप में अपनी अभी तक की जर्नी को दर्शाया है. वीडियो को शेयर करते वक्त दीपिका ने लिखा "ये मेरी जिंदगी की एक बेहद ही अविश्वसनीय यात्रा थी और उसके लिए मैं अपने परिवार, दोस्तों और सभी को तहे दिल से शुक्रिया करती हूं"
First published: 6 January 2021, 9:53 IST