'भारत तेरे टुकड़े होंगे' जैसे नारे लगाने वालों को रवीना टंडन ने कहा 'शुक्रिया'

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने देश विरोधी नारे लगाने वालों को देश की जनता को एकजुट बनाने के लिए शुक्रिया कहा है.
रवीना ने आज ट्वीट कर लिखा, "भारत तेरे टुकड़े होंगे' जैसे नारों से हमारा देश और ज्यादा एकजुट होता है. आम आदमी को एकजुट करने के लिए मैं संप्रदायवादियों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी." रवीना के इस ट्वीट को बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने रीट्वीट भी किया है.
दरअसल पिछले साल 9 फरवरी को जेएनयू में कथित रूप से 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' जैसे देशविरोधी नारे लगाए थे. इस मामले में जेएनयू छात्रसंघ के तत्कालीन अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद समेत वामपंथी छात्र संगठनों के कई छात्रों को आरोपी बनाया था.
more the calls for "Bharat ke tukde honge" more it shall unite the country like never before..thankfully,seperatist gang uniting common man.
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) March 3, 2017
इस साल 21 फरवरी को उमर खालिद को दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज के सेमिनार में बुलाया गया था. उमर खालिद को बुलाए जाने पर छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई थी.
First published: 3 March 2017, 15:08 IST