प्रोड्यूसर के साथ बिकिनी में नज़र आईं सैफ़ की बेटी सारा

बॉलीवुड अभिनेता और पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जल्द ही सिनेमा में बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने वाली हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि पटौदी खानदान की ये बेटी जल्द ही फिल्म ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’ के सीक्वल में नजर आ सकती है. बॉलीवुड की चमक-दमक वाली पार्टियों में हमेशा दिखने वाली सारा अली खान एक बार फिर से चर्चा में है.
सारा की बिकिनी पहने तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो टीवी प्रोड्यूसर विकास के साथ नजर आ रही हैं. टीवी के मशहूर प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने सारा खान के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी, बाद में ये तस्वीर इंस्टाग्राम से हटा दी गई. इस तस्वीर में सारा बिलकुल ही अलग नजर आ रही हैं. ऐसा पहली बार हुआ है, जब सारा को बिकिनी में देखा गया हो.

पब्लिक प्लेस में बड़े ही गॉर्जियस लुक में दिखने वाली सारा खान सैफ़ अली ख़ान की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं. सारा अली खान ज्यादातर बॉलीवुड की पार्टियों में अपने ग्लैमरस लुक की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं.
First published: 17 May 2017, 16:27 IST