क्या जोधपुर कोर्ट से सलमान को मिलेगी बेल, कल सुबह होगी सुनवाई

20 साल पुराने काले हिरण शिकार केस में फंसे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने पहले दोषी पाया और फिर गुरुवार को दो बजे के बाद कड़ी सजा भी सुना दी. आपको बता दें जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा और दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके बाद ही सलमान को कोर्ट से पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.
सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने सजा सुनाई और उसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया. इसके साथ ही सलमान के वकील ने उनकी जमानत के लिए जोधपुर सेशन कोर्ट में याचिका डाल दी है. अब इस जमानत याचिका पर शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे सुनवाई होनी है. कहा जा रहा है कि सलमान खान को इस मामले में राहत मिल सकती है.
Hearing in the bail application of #SalmanKhan in #BlackBuckPoachingCase to take place tomorrow in Jodhpur Session Court.
— ANI (@ANI) April 5, 2018
फिलहाल सलमान खान का औपचारिक मेडिकल टेस्ट होने के बाद उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल की बैरक में भेज दिया गया है. इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. बता दें कि इस केस में सलमान खान जहां दोषी पाया गया है, वहीं बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान, एक्ट्रेस तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को कोर्ट ने इस केस बरी कर दिया है. ये सभी स्टार गुरुवार को जोधपुर कोर्ट इस केस की सुनवाई के लिए पहुंचे थे.

बता दें कि सलमान खान समेत सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली और नीलम पर यह केस लगभग 20 साल पहले 1998 में हुआ था. ये लोग राजश्री प्रोडक्शन के तहत बन रही सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे. एक अक्टूबर 1988 की शाम सभी ने काम खत्म किया और शिकार के लिए निकल गए.
ये भी पढ़ेंः सलमान खान पहुंचे जोधपुर सेंट्रल जेल, देखें Exclusive तस्वीरें
इसी रात काकंणी गांव के लोगों ने गोली की आवाज सुनी थी. इसके बाग विश्नोई समाज के लोगों ने इस केस में बढ़-चढ़कर भाग लिया था और सलमान को अदालत तक पहुंंच दिया था. साथ ही उन्हें इस मामले में पांच साल की जेल और दस हजार का जुर्माना भरना पड़ेगा.
First published: 5 April 2018, 16:37 IST