Bigg Boss 12: शो की ओपनिंग सेरेमनी में ये एडल्ट स्टार करेगा सलमान के इस गाने पर डांस

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों जहां अपने टीवी रिएलिटी शो 'दस का दम' के फिनाले में बिजी हैं तो वहीं अपकमिंग शो 'बिग बॉस' के सीजन 12 की तैयारी में भी जोरों से लगे हुए है. इस बार शो एक महीने पहले यानी 12 सितंबर से टीवी पर ऑनएयर हो जाएगा. इसके साथ ही इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के नाम और उनकी फीस सब कुछ सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही इस सीजन में एडल्ट स्टार डैनी डी भी कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लेंगे. डैनी ने अभी से ही बिग बॉस के सीजन के लिए तैयारियां शुरु कर दी है. खबरों के अनुसार, डैनी सलमान खान के गाने पर बिग बॉस की ओपनिंग सेरेमनी में डांस करेंगे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 12: सलमान के शो की पूरी कंटेस्टेंट लिस्ट, जानिए किसने ली कितनी फीस
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, डैनी इस सीजन में महिका शर्मा के साथ घर में एंट्री लेंगे. डैनी और माहिका फिल्म मॉडर्न कल्चर में साथ काम कर रहे हैं. शो के प्रीमियर में डैनी सलमान खान के गाने ओ-ओ जाने जाना पर डांस करते नजर आएंगे और ये परफॉर्मेंस लगभग 5 मिनट की होगी. खबरों के अनुसार, इस डांस में सलमान भी डैनी का साथ देंगे. इस वक्त डैनी ब्रिटेन में हैं और उन्हें वहीं सलमान के गाने का वीडियो भेजा गया है. जिसे देखकर डैनी डांस की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसके साथ ही खबरें ये भी है कि डैनी इस शो का हिस्सा बनने के लिए 95 लाख रुपये ले रहे हैं.
खबरें है कि इस शो में इस बार 21 कंटेस्टेंट नजर आएंगे जिसमें से 3 सेलेब्रिटी कपल और 3 कॉमनर कपल भी शामिल होंगे. इसके साथ ही बाकि के 3 सेलेब्रिटी और 6 कॉमनर अपनी किस्मत शो में आजमाएंगे. तो वहीं 6 सिंगल कपल और 5 कॉमनर्स जोड़ियों के साथ 5 कॉमन लोग भी शामिल होंगे. इसके साथ ही खबरें है कि इस बार सीरियल 'ससुराल सिमर का' की लीड एक्ट्रेस दीपिका भी शो का हिस्सा होंगी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 12: सलमान खान का शो लोनावला की जगह यहां होगा शूट
Vichitra jodis, this season of #BiggBoss with@beingSalmankhan. Coming soon on@colorstv #BB12 @nadiachauhan@iamappyfizz @oppomobileindia pic.twitter.com/yKqxm8nM1B
— Raj Nayak (@rajcheerfull) August 25, 2018
इसके साथ ही शो के लिए जहां सलमान खान मोटी रकम लेते हैं. पिछले साल हर एपिसोड के लिए सलमान ने 11 करोड़ रुपये लिए थे. हालांकि इस बार ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है. तो वहीं इस बार ब्रिटिश एडल्ट स्टार डैनी डी और शो में उनकी पार्टनर भी हर हफ्ते के हिसाब से 95 लाख रुपये लेंगे. इस बार पहली बार ऐसा होगा कि शो में लेस्बियन और गे की एंट्री होगी. इसके साथ ही इस बार शो की ओपनिंग सेरेमनी का वेन्यू लोनावला रखा गया है लॉन्चिंग गोवा में होने के साथ शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी यहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सलमान खान के Dus ka Dum शो पर शाहरुख खान का बड़ा खुलासा, इस वजह से की है भाईजान से दोस्ती
First published: 3 September 2018, 17:12 IST