सलमान खान का फिल्म 'भारत' से एक और लुक हुआ Out, बोले- जवानी हमारी जानेमन थी..

सुपरस्टार सलमान खान की एक्टिंग से लेकर उनका अलग अंदाज भी लोगों का हर बार दिल जीत लेता और फैंस कहते हैं सलमान भाई एक ही दिल है कितनी बार लोगे. इस बार सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' का एक और लुक शेयर किया है और इसमें वो काफी यंग दिख रहे हैं और इसका कैप्शन है,'जवानी हमारी जानेमन थी.' सलमान खान की फिल्म 'भारत' ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है.
Jawaani humari Jaaneman thi! 😍🎪 #BharatKiJawaani @Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @sonalikulkarni @DishPatani @WhoSunilGrover @iaasifsheikh @norafatehi @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @TSeries pic.twitter.com/RNANFcj8lU
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 16, 2019
कल भी सलमान खान ने भारत से एक लुक शेयर किया था और इसके वो बूढ़े के किरदार में नजर आ रहे थे और इसके कैप्शन ने भाईजान ने लिखा था,"जितने बाल मेरे सिर और दाढ़ी में सफेद है उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है."

फिल्म 'भारत' भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की कहानी है और इसमें सलमान खान जिनका नाम भारत है उनके बचपन से लेकर बुढ़ापे तक के सफर को दिखाया गया है. फिल्म में सलमान खान के अलावा तब्बु,दिशा पाटनी,जैकी श्रॉफ,वरुण धवन,कैटरीना कैफ,सुनील ग्रोवर जैसे कई स्टार्स लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होगा और फिल्म ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज की जाएगी. इसका डायरेक्शन अली अब्बास जफर कर रहे हैं.
कल्कि कोचलिन ने किया यौन शोषण को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- 9 साल की उम्र में सेक्स..
जब रेखा को लगातार Kiss करता रहा था ये एक्टर, डायरेक्टर के 15 बार कट बोलने के बाद भी..
First published: 16 April 2019, 12:10 IST