सलमान की 'भारत' के लिए Final हुई ये एक्ट्रेस, प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ दिया था साथ

फिल्म 'भारत' और उनकी स्टार कास्ट सभी इन दिनों में सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर शूटिंग की जगह और टाइम सब कुछ डिसाइड कर लिया गया था. इन सबके बीच में फिल्म के डायरेक्टर से लेकर प्रोड्यूसर तक को झटका तब लगा जब फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से दो दिन पहले फिल्म से बैकआउट कर लिया. इसके बाद से अब तक फिल्म की लीड एक्ट्रेस की तलाश जारी थी और अाखिर में ये तलाश खत्म हो गई.
फिल्म 'भारत' की एक्ट्रेस के लिए कई एक्ट्रेसेस जैसे एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस और अनुष्का शर्मा के नाम सामने आए और अब एक एक्ट्रेस फाइनल कर दी गई है. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की जगह अब एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को फाइनल कर दिया गया है. इसमें कोई शक नहीं कि सलमान और कैटरीना की जोड़ी फैंस को काफी पसंद हैं और ये लोग साथ में कई हिट फिल्में कर चुके हैं.

इस बारे में बात करते हुए फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने मिड डे से बात करते हुए कहा,"मैं एक बार फिर से सलमान और कैटरीना के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं." इसके पहले कैटरीना डायरेक्टर अली अब्बास के साथ फिल्म 'टाइगर जिंदा है' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म की कहानी में कैटरीना और सलमान के अलग-अलग लुक आपको देखने को मिलेंगे और जो कि 18 से 60 साल के बीच में होंगे. इसके साथ ही फिल्म में सलमान कैटरीना के साथ एक्ट्रेस दिशा पाटनी और एक्ट्र सुनील ग्रोवर भी नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- अपनी बायोपिक में काम करने पर सनी लियोनी बोलीं- ' इस सीन ने मुझे तोड़ दिया था'
First published: 30 July 2018, 11:45 IST