सलमान ने किया खुलासा, क्यों नहीं रहते आलीशान बंगले में...

बॉलीवुड स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' का प्रमोशन करने रिएलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' में पहुंचे.
वहां उनसे एक बच्चे ने सवाल किया सलमान आप आसानी से आलीशान बंगला खरीद सकते हैं, तो फिर एक फ्लैट में क्यों रहते हैं?
सलमान ने जवाब दिया, "मैं किसी आलीशान बंगले की तुलना में बांद्रा के अपने फ्लैट में रहना पसंद करता हूं क्योंकि वहां मेरे फ्लैट के ठीक ऊपर मेरे माता-पिता रहते हैं. मेरे लिए वह पूरी इमारत किसी परिवार की तरह है. जब हम छोटे थे, तब सारे बच्चे नीचे गार्डन में साथ खेला करते थे और कई बार वहीं पर सो जाया करते थे."
सलमान ने आगे कहा, "उस वक्त हमारे लिए कोई अलग घर नहीं होते थे, हम सभी घरों को अपने घरों की ही तरह समझा करते थे, हम किसी के भी घर में जाकर खाना खा लिया करते थे. मैं आज भी उसी फ्लैट में रहता हूं क्योंकि उस घर से जुड़ी हमारे पास तमाम यादें हैं."
सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट का प्रमोशन करने में पूरी तरह लगे हैं. इसमें सलमान भार्इ के भार्इ सुहेल खान भी साथ दिखार्इ दे रहे हैं.