Bigg Boss फेम सना खान ने छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री, इस्लाम को बताया वजह

Bigg Boss फेम सना खान ने बॉलीवुड छोड़ने का एलान किया है. उन्होंने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पर एक बड़ा सा पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने की जानकारी दी. सना खान ने अपने धर्म को आधार मानते हुए बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया है. सना से पहले एक्ट्रेस जायरा वसीम ने भी इस्लाम के चलते फिल्म इंडस्ट्री से अपना रिश्ता तोड़ लिया था. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ था.
सारा खान ने अपने पोस्ट में लिखा- 'भाईयों और बहनों...आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हूं. मैं सालों से फिल्म इंटस्ट्री की जिंदगी गुजार रही हूं.और इस अरसे में मुझे हर तरह शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई है, जिसके लिए मैं उनके लिए शुक्रगुजार हूं. लेकिन कुछ दुन से मुझ पर ये अहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ यह है कि वो दौलत और शौहरत कमाए?'
KBC में पूछा गया रामायण से जुड़ा ये सवाल, क्या 6.40 लाख रुपये के इस प्रश्न का उत्तर जानते हैं आप?

सना खान ने आगे कहा, 'क्या उस पर ये फर्दयाद नहीं होता कि वो अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे जो बे आसरा और बे सहारा है.? इन सवालों का जवाब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतक बनाने के लिए है. और इसी शुरुआत में बेहतर होगी जब बंदा अपने पैदान करने वाले के हुकुम के मुताबिक जिंदगी गुजारे.'
बताते चलें कि सना खान ने वर्ष 2005 में फिल्म यही है हाई सोसायटी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वो बॉम्बे टू गोवा, धन धना धन गोल, हल्ला बोल, जय हो, वजह तुम हो जैसी फिल्मों में नजर आईं. कुछ दिनों पहले सना वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में भी नजर आई थीं. इसके अलावा सना ने तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है.
Bigg Boss 14: इस एक्टर ने सिद्धार्थ और निक्की की बढ़ती नजदीकियों पर किया कमेंट, पोस्ट कर लिखा ये
First published: 9 October 2020, 9:27 IST