सपना चौधरी के आइटम सॉन्ग ने मचाई धूम, YouTube पर हुआ वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया और लोगों के दिलों में राज करने वाली बिग बॉस फेम और हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी के गाने और डांस का हर कोई दीवाना है. सपना चौधरी के डांस और गानों के वीडियों लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं.
अपने डांस और गानों से धूम मचाने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अब बॉलीवुड में भी अपनी जगह बना ली है. अब सपना चौधरी अभय देओल की अाने वाली फिल्म 'नानू की जानू' में अाइटम नंबर करती हुई दिखाई देंगी. इस गाने के लिरिक्स 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
अब सपना चौधरी अभय देओल की अाने वाली फिल्म 'नानू की जानू' में अाइटम नंबर करती हुई दिखाई देंगी. इस गाने के लिरिक्स 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को youtube पर शेयर किया गया है. जिसे अब तक करीब 19 लाख लोग देख चुके हैं.
बता दें कि ये इस फिल्म का पहला गाना है जिसे रिलीज किया गया है. इस गाने में सपना चौधरी के साथ अभय देओल भी डांस करते हुए नजर आएंगे और इस फिल्म में एक भूतनी की कहानी है और जिसे एक बदमाश लड़के यानि अभय देओल से प्यार हो जाता है.
ये भी पढ़ें- कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का लगाएंगे अभय देओल, फिल्म का ट्रेलर वायरल
वह भूतनी अलग-अलग तरीकों को अपनाकर उसको परेशान करती है. इस फिल्म में दर्शकों को हॉरर के साथ कॉमेडी का भी तड़का देखने को मिलेगा. इस बात का अंदाजा आपको इस फिल्म का ट्रेलर देखकर ही हो जायेगा.
First published: 4 April 2018, 11:17 IST