शाहरुख़ के लिए सलमान ने रोकी शूटिंग, वायरल हुर्इ तस्वीरें

लंबे अरसे से यह खबरें चर्चा में थीं कि सलमान खान जल्द शाहरुख खान की फिल्म में कैमियो करने जा रहे हैं. हाल ही में शाहरुख खान सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में कैमियो रोल में नजर आए थे.
इसके बदले में सलमान भी शाहरुख के लिए कुछ करना चाहते थे. तो बस फिर क्या था जैसे ही भाईजान को शाहरुख की अगली फिल्म में कैमियो का ऑफर दिया गया उन्होनें हामी भरते हुए शाहरुख की फिल्म के लिए शड्यूल बदल डाले और शूटिंग सेट पर पहुंच गए.
आनंद एल राय के निर्देशन में बनने जा रही शाहरुख स्टारर इस फिल्म के शूटिंग सेट पर शाहरुख संग सलमान की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. 'मुंबई मिरर' में छपी खबर के मुताबिक, सलमान, शाहरुख और आनंद एल राय संग फिल्म के शॉट के बारे में बातचीत करते के लिए शूटिंग सेट पर पहुंचे थे.
सूत्रों के मुताबिक, इस गाने के लिए सलमान और शाहरुख तीन दिन तक साथ में शूटिंग करेंगे. इस गाने को कोरियोग्राफ करेंगे रेमो डिसूजा. ये गाना बेहद खास होने वाला है क्योंकि इसे कोरियोग्राफ करने के लिए रेमो ने अपने शो से ब्रेक लिया है. गाने की रिहर्सल पूरी हो चुकी है अब गाने की शूटिंग बाकी है.
First published: 6 July 2017, 11:36 IST