किंग खान शाहरुख ने हाॅलीवुड के इस महान निर्माता को सिखा दिया लुंगी डांस

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान ने हॉलीवुड के जानेमाने निर्माता-निर्देशक ब्रेट राटनर को अपने लोकप्रिय गाने 'लुंगी डांस' पर थिरकाया और उन्हें सिगनेचर स्टेप सिखाया.
राटनर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि शाहरूख के साथ सैन फ्रांसिस्को फिल्म उत्सव के दौरान 'लुंगी डांस' किया.
शाहरूख ने राटनर को शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें खुद पर एक डाॅल दी है. शाहरूख ने ट्वीट किया 'एसएफएफआईएलएम में शानदार शाम के लिए ब्रेट राटनर का शुक्रिया. आपकी डाॅल आपकी तरह ही बहुत बढ़िया है.' अभिनेता ने उन्हें खास महसूस कराने के लिए उत्सव के आयोजकों का भी धन्यवाद किया.
आपको बता दें कि 51 वर्षीय बॉलीवुड शाहरुख खान को 60वें सैन फ्रांसिस्को फिल्म उत्सव में विशेष सम्मान प्रदान किया गया है.
First published: 16 April 2017, 9:46 ISTThx @BrettRatner for a great evening at the @SFFILM ur doll is awesome like u. pic.twitter.com/eJNTInUHBx
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 15, 2017