'रर्इस' के गाने ‘ओ जालिमा’ में दिख रहा है शाहरुख-माहिरा का रोमांस

फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान और माहिरा खान के बीच गजब का रोमांस इस फिल्म के गाने ‘ओ जालिमा’ में नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर यह गाना शाहरुख खान ने रिलीज कर दिया है. शाहरुख की आगामी फिल्म ‘रईस’ गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस फिल्म में शाहरुख को ‘रईस’ का किरदार निभाते दिखाया जाएगा.
Jaan se #Zaalima tak.... Hope you all like it! https://t.co/be6xJ2NQnj
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 5, 2017
इस गाने की रिलीज के पहले शाहरुख ने एक तस्वीर जारी की थी.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. साल के पहले महीने में रिलीज हो रही इस फिल्म से दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं. फिल्म को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है. शाहरुख ने जालिमा के टीजर शेयर किया था. इसी के साथ कैप्शन में लिखा था, 'सिंगिंग तो आती नहीं, जालिमा के लिए तो गुनगुनाना पड़ेगा.'
अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में भी जाएंगे. टेलीविजन चैनल 'कलर्स' की ओर से जारी बयान में बताया गया कि शाहरुख और सलमान एक बार फिर 20 जनवरी को 'बिग बॉस-10' के सेमीफाइनल एपिसोड में साथ नजर आएंगे.
First published: 5 January 2017, 2:55 IST