इंतजार खत्म... लो आ गया रईस का धमाकेदार ट्रेलर

शाहरुख खान की नई फिल्म रईस का ट्रेलर आ गया है. शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, माहिरा खान की फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है.
यह शाहरुख के करियर के सबसे शानदार रोल्स में से एक हो सकता है. वैसे भी हाल के कुछ फिल्मों के कमजोर प्रदर्शन के बाद किंग खान को एक शानदार भूमिका की सख्त जरूरत है. ट्रेलर में माहिरा खान भी काफी खूबसूरत लग रही हैं.
Bola tha na maine... Lo Aa Gaya! #RaeesTrailerhttps://t.co/tARid8OyNs
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 7, 2016
फिल्म के डायलॉग्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है. 'गुजरात की हवा में व्यापार है साहब, मेरी सांस तो रोक लोगे, लेकिन इस हवा को कैसे रोकोगे' और 'सबूत ले आइए और ले जाइए... रईस हाजिर है' जैसे डायलॉग्स काफी लोकप्रिय होने वाले हैं.
रईस का ट्रेलर एकसाथ कई शहरों में रिलीज किया गया. रिलीज से पहले शाहरुख ने अपने फैंस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और उनके सवालों का जवाब दिया. उन्होंने देश के कई शहरों में अपने से मुखातिब समर्थकों से लाइव बातचीत की.
First published: 7 December 2016, 1:21 IST