एंकर के साथ मारपीट करने वाला शाहरुख़ ख़ान का वीडियो निकला झूठा

बॉलीवुड के किंग के नाम से मशहूर शाहरुख खान का जब एक टीवी एंकर के प्रैंक पर भड़कते हुए वीडियो वायरल हुआ, तो इस वीडियो को देख सभी हैरान रह गए थे, क्याेंकि शाहरुख का गुस्सा इतना बढ़ गया कि वो मारपीट पर उतर आए. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सब महज एक ड्रामा था, जिसके लिए शाहरुख़ को 4 लाख डॉलर की राशि का भुगतान भी किया गया.
अल-अलम की रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख को यह प्रैंक पूरी तरह से प्री-प्लान था. शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने भी एक हालिया इंटरव्यू में इस प्रैंक के ड्रामा होने की पुष्टि की है. पूजा ने हालांकि एक्टर को भुगतान की गई राशि का खुलासा नहीं किया, लेकिन उसने कहा, "हां, यह प्रैंक पहले से प्लान्ड था. शाहरुख को पहले से ही जानकारी थी और वह गुस्सा होने का नाटक कर रहे थे."
गौरतलब है कि हाल ही में शाहरुख, टूरिज़्म के एक प्रमोशनल वीडियो शूट के सिलसिले में दुबई गए थे. इस दौरान वह मिस्र में टेलीकास्ट होने वाले एक शो में हिस्सा लेने पहुंचे. इसे होस्ट करने वाले टीवी एंकर रुमेज़ गलल ने शाहरुख के साथ एक प्रैंक किया, जो किंग खान को पसंद नहीं आया.