10 साल बाद 'ट्यूबलाइट' में साथ-साथ होंगे शाहरुख-सलमान

शाहरुख-सलमान 10 साल बाद किसी फिल्म में फिर से साथ-साथ नजर आएंगे. शाहरुख खान, सलमान खान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में केमियो रोल में नजर आएंगे. हालांकि अभी इन खबरों पर आॅफिशियल मुहर नहीं लगी है लेकिन ऐसा हुआ तो 2007 के बाद इस साल दोनों किसी फिल्म में एक साथ दिखेंगे. दस साल पहले शाहरुख और सलमान 'ओम शांति ओम' के एक गाने में डांस करते नजर आए थे.
सूत्रों के मुताबिक, सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' को लेकर इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने अपने खास दोस्त शाहरुख को भी इसमें शामिल करने की प्लान कर लिया है. आपको बता दें कि 1995 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'करण-अर्जुन' में दोनों ने साथ काम किया था. उसके बाद 1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में दोनों एक साथ दिखे थे. 'हम तुम्हारे हैं सनम' में भी सलमान और शाहरुख की जोड़ी को दर्शकों ने सराहा था.

आपको बता दें कि शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए सलमान के साथ 'बिग बॉस' के सेट पर दिखेंगे. कबीर खान के निर्देशन में बन रही सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' इस साल ईद पर रिलीज होगी. वहीं शाहरुख 25 जनवरी को 'रईस' के जरिए बड़े पर्दे पर दिखेंगे.
First published: 12 January 2017, 12:13 IST