रितिक की तरह फिटनेस पाना है शाहरुख़ ख़ान की चाहत

हाल ही में रितिक की क्लोथिंग लाइन HRX ने अपने तीन साल पूरे किए हैं. इस मौके पर रितिक ने ट्वीट किया था, जिसके जवाब में शाहरुख खान ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि, मुझे HRX की एसेसरीज काफी पसंद है. साथ ही शाहरुख ने कन्फेस करते हुए लिखा कि वह हमेशा रितिक की तरह फिट रहना चाहते हैं.
3 years of my passion manifesting in such empowering ways. Proud of team #HRX #anythingispossible https://t.co/dziGKvxftL
— Hrithik Roshan (@iHrithik) November 21, 2016
I love the hrx stuff my friend. Using the skipping rope, water bottle and kept the rest for when I get fit like u. https://t.co/gsdV21zq6U
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 21, 2016
शाहरुख आैर रितिक के बीच कोल्ड वॉर की खबरें कर्इ दिनों से आ रही हैं. जिसकी वजह दोनों की फिल्म का एक ही तारीख पर रिलीज होना है. रर्इस आैर काबिल की तारीखों के क्लैश को लेकर दोनों ने मुलाकात भी की थी, लेकिन कोर्इ बीच का रास्ता नहीं निकला है.
इन सब के बावजूद दोनों के बीच दोस्ती देखी जा रही है. हाल ही में हुए ट्वीट ने भी इस बात को खारिज कर दिया है कि दोनों के बीच किसी तरह की कोर्इ अनबन चल रही है.
First published: 22 November 2016, 2:53 IST