'बत्ती गुल मीटर चालू': शाहिद ने किया श्रद्धा के साथ हार्ड-हार्ड डांस, तीसरा गाना हुआ रिलीज

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ जल्द ही अपने फैंस के लिए फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालु' लेकर आ रहे हैं. इसी के साथ फिल्म का आज तीसरा गाना रिलीज कर दिया गया है. जिसके बोल 'हार्ड-हार्ड' है और गाने को आवाज बॉलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह, सचेत टंडन और प्रकृति कक्कर ने दी है.
इस गाने में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं तो वहीं शाहिद वेस्टर्न लुक में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही गाने को सचित परंपरा ने कम्पोज किया है. फिल्म का ये दूसरा गाना रिलीज किया गया है. इससे पहले गाना 'देखते-देखते' रिलीज किया गया था जिसे रिक्रिएट किया गया है और उस गाने को सिंगर आतिफ असलम ने गाया है.
इस फिल्म की कहानी में शाहिद कपूर वकील बने हैं, जबकि श्रद्धा कपूर और दिवेंद्यू शर्मा उनके दोस्त. इसके अलावा यामी गौतम भी इस फिल्म में वकील की भूमिका में है. इस फिल्म में कॉमेडी के अलावा रोमांस और फिर बिजली विभाग से लड़ाई की कहानी दिखाई गई है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
शाहिद कपूर और दिवेंद्यू शर्मा अच्छे दोस्त हैं लेकिन शाहिद का ये दोस्त अपनी कंपनी के बिजली बिल से परेशान हो गया है. इसी बात से आहत दिवेंद्यू शर्मा आत्महत्या कर लेता है. यही इस ट्रेलर का असली प्वॉइंट है, जिसका बदला शाहिद उस बिजली कंपनी से लेना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- प्रियंका और निक की सगाई में दोनों की मम्मी ने पंजाबी गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
First published: 29 August 2018, 12:46 IST