'पद्मावती' में दीपिका के बाद शाहिद कपूर का लुक आया सामने

रानी पद्मावती के बाद अब फिल्म में महाराज के रोल में नजर आने वाले शाहिद कपूर का लुक भी रिवील कर दिया गया है. शाहिद का 'महाराज अवतार' 25 सितंबर सुबह करीब 6 बजकर 28 मिनट पर शेयर किया गया. पद्मावती नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई इस तस्वीर में कैप्शन में लिखा गया है, महारावल रतन सिंह. साहस, सामर्थ्य और सम्मान का प्रतीक.
पहली तस्वीर के कुछ देर बाद शाहिद ने भी एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह किसी युद्ध क्षेत्र में दिख रहे हैं और उनके हाथ में तलवार है.
शाहिद इस फिल्म में चित्तौड़ के राजा के रोल में हैं. उनकी पत्नी का किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं. पद्मावती से पहले भी पीरियड फिल्म में नजर आ चुकीं दीपिका इस फिल्म में बिल्कुल अलग लुक में नजर आ रही हैं.
#MaharawalRatanSingh #Padmavati @FilmPadmavati pic.twitter.com/1FZv58z8IP
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 25, 2017
महारावल रतन सिंह. साहस, सामर्थ्य और सम्मान का प्रतीक. #Padmavati #MaharawalRatanSingh @shahidkapoor @deepikapadukone @RanveerOfficial pic.twitter.com/2VhvUub2f7
— Padmavati (@FilmPadmavati) September 25, 2017
First published: 25 September 2017, 9:12 IST#Padmavati @FilmPadmavati pic.twitter.com/FWvsVoqHJQ
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) September 21, 2017