Bigg Boss 14: शो में सीनियर्स के खिलाफ उठी बगावत की आवाज, सिद्धार्थ शुक्ला पर गौहर-एजाज खान ने उठाए सवाल

Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 सीजन का आगाज हो चुका है. सीजन के शुरूआती दिनों में ही घमासान होते नजर आ रहा है. शो में एक टास्क के दौरान गौहर खान और एजाज खान की सिद्धार्थ शुक्ला से बहस हो जाती है. शो के जारी हुए प्रोमों में सिद्धार्थ शुक्ला की गौहर और एजाज के बीच आपसी तकरार साफ देखने को मिल रही है.
जारी प्रोमो में सिद्धार्थ और गौहर एक दूसरे पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ही एक दूसरे पर चिल्लाते हुए नजर आते हैं. गौहर सिद्धार्थ पर इल्जाम लगाती हैं कि उन्होंने टास्क शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया. इसके अलावा शो के कंटेस्टेंट्स एजाज खान भी सिद्धार्थ पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने टास्क को खराब कर दिया. हालांकि पूजा माजरा क्या है ये तो आज रात के एपिसोड में ही पता चलेगा.
इसके अलावा इस जारी प्रोमों में ये भी दिखाया गया है कि घर में दोस्ती की शुरुआत हो रही है. जिसमें राहुल वैघ्य और पवित्रा पुनिया के बीच दोस्ती का बीच उग रहा है. अब देखना ये दिलचस्प होने वाला है कि आखिरी ये दोस्ती इनकी दोस्ती तक ही सीमित रहती है या प्यार में भी तब्दील होते नजर आएगी. हालांकि राहुल ने घर में एंट्री करने से पहले प्रीमियर एपिसोड में कहा था कि अगर उन्हें घर में मिंगल होने का चांस मिलता है तो वो इस बारे में जरूर सोचेंगे.
नेहा कक्कड़ की शादी की खबरों पर एक्स बॉयफ्रेंड ने किया रिएक्ट, बोले- खुश हूं
वहीं अगर शो की बात करें तो अब धीरे धीरे शो इंटरेस्टिंग फॉर्म में आ रहा है. बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि घर के अंदर सीनियर्स ने फ्रेशर के सामने कुछ शर्ते रखीं. जिसमें फ्रेशर एक दिन में कुल सात चीजें ही मंगा सकते हैं. जिसमें रुबिना ने सीनियर्स से एक जोड़ी जूते और चप्पल की मांग की.
जिसपर जास्मिन भसीन का कहना था कि या तो आप एक जोड़ी चप्पल ले या एक जोड़ी जूता. इस बात पर दोनों में बहस हो जाती है. इस मुद्दे पर जास्मिन ने रुबिना को अनुचित कहा. जिसपर रुबिना को गुस्सा आ गया. बात को संभालते हुए हिना खान ने रुबिना को इस पर दोबारा सोचने को कहा था.
First published: 6 October 2020, 12:56 IST