सलमान खान को सजा मिलने पर बोली एक्ट्रेस- न्याय आज भी जिंदा है, मैं हिंदुस्तान जिंदाबाद कह सकती हूं!

सोफिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली है जिसमें उन्होंने लिखा है- 'अंत में आपका कर्मा आपको पकड़ ही लेता है. ज्यादातर लोग सलमान के खिलाफ बात करने से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह बॉलीवुड को कंट्रोल करते हैं, लेकिन मैं बोलने से नहीं डरती हूं.
मुझे बहुत खुशी है कि जो काम सलमान खान ने किया उसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा. इसके आगे सोफिया ने कहा आज भी भारत में न्याय आज भी जिंदा है. आज मैं हिंदुस्तान जिंदाबाद कह सकती हूं! इस पोस्ट के बाद सलमान के फैंस ने सोफिया को कई बातें सुनाई.
ये भी पढ़ें- सलमान खान पहुंचे जोधपुर सेंट्रल जेल, देखें Exclusive तस्वीरें
बता दें कि, सोफिया भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल हैं और ये साल 2013 में बिग बॉस-7 का हिस्सा भी रह चुकी है. शो के दौरान सोफिया की कई बार सलमान खान से बहस भी हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- सलमान को बड़ा झटका, 5 साल की सजा, सीधे जाएंगे जेल
यह केस लगभग 20 साल पहले 1998 में हुआ था. ये लोग राजश्री प्रोडक्शन के तहत बन रही सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे. एक अक्टूबर 1988 की शाम सभी ने काम खत्म किया और शिकार के लिए निकल गए.
First published: 6 April 2018, 13:28 IST