'प्यार का पंचनामा' के डायरेक्टर की फिल्म में काम करेंगे रणबीर कपूर

'प्यार का पंचनामा' और इसका सीक्वल बनाने के बाद फिल्ममेकर लव रंजन ने फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' बनाई. फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के बाद दूसरी 100 करोड़ के क्लब में एंटर होने वाली फिल्म में 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने अपना नाम दर्ज किया है.
फिलहाल अभी खबरें आ रही है कि फिल्ममेकर लव रंजन और एक्टर रणबीर कपूर एक साथ रोमांटिक कॉमेडी पर एक साथ काम करने वाले हैं. लव रंजन ने इस बात पर मुहर लगाते हुए कहा है कि यह बात बिलकुल सही है.

"मैं और रणबीर एक साथ काम करना चाहते है और हम जल्दी ही साथ काम करेंगे. लेकिन अभी कोई भी स्क्रिप्ट नहीं लिखी गयी है." बता दें कि लव रंजन ने अभी तक जो भी फ़िल्में की हैं वो दर्शकों को पसंद आयी हैं, चाहे वो 'प्यार का पंचनामा' हो या 'सोनू के टीटू की स्वीटी हो'.
ये भी पढ़े- पुराने शो के बाद कपिल शर्मा के नए शो की भी शूटिंग कैंसिल, मायूस लौटे टाइगर
First published: 23 March 2018, 17:05 IST