मशहूर टीवी एक्टर ने फांसी लगाकर दी जान

मशहूर तेलुगु टीवी एक्टर प्रदीप कुमार ने बुधवार सुबह आत्महत्या कर ली. हैदराबाद के पुप्पलागुदा में अपने घर में उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी की. यह घटना बुधवार सुबह करीब चार बजे की है. प्रदीप ने हाल ही में टीवी एक्ट्रेस पवनी रेड्डी से शादी की थी.
प्रदीप टेलीविजन सीरियल के अलावा प्ले में भी काम किया करते थे. उनका प्ले सप्त मतृका काफी पसंद किया गया था. उनकी पत्नी पवनी टीवी शो अग्निपोउलू में नजर आई थीं। एक्टर की खुदकुशी मामले में अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रदीप ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है.
कहा जा रहा है कि एक्टर प्रदीप का घर में कुछ विवाद चल रहा था. जिससे परेशान होकर उन्होंने जान दी. वहीं कुछ खबरें ऐसी भी हैं कि प्रदीप पर काफी कर्ज हो गया था. जब परिवार को प्रदीप के सुसाइड के बारे में पता चला तो वह उनके घर पहुंचे. इस मामले में ज्यादा जानकारी अभी तक हासिल नहीं हो पाई है.