मां श्रीदेवी को याद करते हुए जाह्नवी कपूर हुई इमोशनल, शेयर की खास तस्वीर और लिखा- मेरा दिल हमेशा..

श्रीदेवी की आज पहली डेथ एनिवर्सिरी पर उनके परिवार ने घर पर एक खास पूजा रखवाई है और इसके साथ ही जाह्नवी और खुशी अपनी मां श्रीदेवी को याद कर काफी इमोशनल भी हो गई है. जाह्नवी कपूर ने मां श्रीदेवी को याद करते हुए एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और उसके साथ ही एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है. जाह्नवी कपूर अपनी मां के ज्यादा करीब थी और श्रीदेवी के निधन के बाद वो एकदम से टूट सी गई थी. मां श्रीदेवी के निधन के बाद ही जाह्नवी की पहली फिल्म 'धड़क' रिलीज हुई थी.
बता दें कि जाह्नवी कपूर ने अपने पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की है और उसमें श्रीदेवी और जाह्नवी के हाथ दिखाई दे रहे हैं और इसके साथ ही जाह्नवी ने लिखा,"मेरा दिल हमेशा भारी हो जाता हैं, लेकिन हमेशा मैं स्माइल करती हूं क्योंकि आप इसमें हो."
श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि पर बोनी कपूर ने लिया ये फैसला, नीलाम कर दी उनकी ये खास चीज

इसके साथ ही जाह्नवी ने वो आखिरी तस्वीरें भी शेयर की है जब पूरा परिवार दुबई में शादी में एक साथ था. श्रीदेवी पूरे परिवार के साथ शादी में गई थी और वहीं पर बाथटब में डूबने के कारण उनका निधन हो गया था.
अपना कंफर्म टिकट इस तरह करें दूसरे के नाम ट्रांसफर, नहीं देना होगा कोई भी चार्ज

तो वहीं बता दें कि आज श्रीदेवी की पुण्यतिथि के मौके पर कपूर परिवार ने एक पूजा का आयोजन किया है और इसके साथ ही एक्ट्रेस की एक साड़ी भी बोनी कपूर ने ऑनलाइन नीलाम कर दी है. ये साड़ी श्रीदेवी की कोटा साड़ी है जो कि नीलामी में 1,30,000 रुपये में नीलाम हुई है. इस नीलामी में मिली राशि बोनी कपूर धर्मार्थ ट्रस्ट कंसर्न इंडिया फाउंडेशन को दान कर देंगे.
जब 103 डिग्री बुखार से तप रहा था श्रीदेवी का बदन, फिर भी पानी में कर रही थी...
First published: 24 February 2019, 11:10 IST