अलविदा श्रीदेवीः 'चांदनी' के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे बॉलीवुड के सितारे, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए जहां उनके तमाम फैन मुंबई के लोखंडवाला स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब के बाहर हैं तो वहीं साथ में बॉलीवुड में श्रीदेवी के साथ काम कर चुके दर्जनों स्टार और इडस्ट्री से जुड़े लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः श्रीदेवी के अंतिम दर्शन में चारों तरफ छाया सफेद रंग, ये है वजह
बता दें कि मंगलवार की देर रात श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुकेश अंबानी के स्पेशल जेट से दुबई से मुंबई लाया गया था. दुबई से मुंबई लाने के बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लोखंडवाला स्थित उनके ही घर ग्रीन एकर्स में रखा गया था. बाद में अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया.
ये भी पढ़ेंः सेलिब्रेशन क्लब में रखा गया श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें
यहां बॉलीवुड के स्टार सलमान खान, अरबाज खान, ऐश्वर्या राय, जैकलीन फर्नांडिस, फराह खान, सोनम कपूर, संजय कपूर, अजय देवगन, काजोल, माधुरी दीक्षित, सरोज खान, अर्जुन कपूर, अनू कपूर, हर्षवर्धन कपूर, रीया कपूर, हेमा मालिनी ईशा देओल, सुष्मिता सेन के अलावा तमाम स्टार पहुंच हैं और भी ये स्टार्स आ रहे हैं.
सभी तस्वीरें एएनआई के ट्विटर अकाउंट से ली गई हैं


