Sridevi Funeral Live Update: दुल्हन की तरह सजाई गईं श्रीदेवी, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मसान गृह में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. अंतिम संस्कार से पहले श्रीदेवी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. खबरों के मुताबिक उन्हें मजेंटा पिंक और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहनाई गई है. उनके माथे पर लाल रंग की बिंदी भी लगाई गई है.
लोखंडवाला स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में पूजा और अंतिम दर्शन के बाद उनके पार्थिव शरीर को शव दाह गृह ले जाया जाएगा. बता दें कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा जिसके लिए मुंबई पुलिस का बैंड सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंच गया है.
Mumbai: #Sridevi to be cremated with state honours, Mumbai Police band reaches Celebration Sports Club. pic.twitter.com/GnAWgEPlIY
— ANI (@ANI) February 28, 2018
श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए दीपिका पादुकोण, विद्या बालन, रेखा, सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय बच्चन, जाया बच्चन माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, काजोल, जैक्लिन फर्नांडिस सलमान खान, अरबाज खान सरीखे तमाम सुपरस्टार भी पहुंच गए हैं. इसके अलावा कपूर खान से श्रीदेवी के देवर संजय कपूर और भतीजे हर्षवर्धन कपूर भी वहां पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः अलविदा श्रीदेवी: मां को देखा खामोश तो अम्मा...अम्मा... कहकर चीख पड़ीं जाह्नवी और खुशी
Choreographer Saroj Khan, actress Jaya Bachchan & Madhuri Dixit arrive at #Mumbai's Celebration Sports Club #Sridevi pic.twitter.com/hrKbHT3G4e
— ANI (@ANI) February 28, 2018
बता दें कि शनिवार 24 फरवरी की रात बॉलीवुड एक बड़ा 'सदमा' लगा था, जब बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया से रुखसत हो गई थीं. श्रीदेवी की मौत देश से हजारों मील दूर दुबई के एक होटल के रूम के बाथटब में डूब कर हो गई थी.
ये भी पढ़ेंः अलविदा श्रीदेवीः 'चांदनी' के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे बॉलीवुड के सितारे, देखें तस्वीरें
First published: 28 February 2018, 14:03 IST