सेलिब्रेशन क्लब में रखा गया श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मंगलवार की देर रात मुकेश अंबानी के स्पेशल जेट से दुबई से मुंबई पहुंचा. आज यानी बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दुबई से मुंबई लाने के बाद उनके पार्थिव शरीर को श्रीदेवी के लोखंडवाला स्थित घर ग्रीन एकर्स में रखा गया है.
फिलहाल जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब लाया गया है, यहां सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे. बता दें कि ये स्पोर्ट्स क्लब उनके घर के पास स्थित है. जहां स्टार्स के अलावा उनके तमाम चाहने वालों की भारी भीड़ है.
Mumbai: #Sridevi's mortal brought to Celebration Sports Club, where people will pay their last respects to the actor, funeral to take place later today. pic.twitter.com/Gip77pgV0l
— ANI (@ANI) February 28, 2018
मुंबई के लोखंडवाला स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब के पास भारी पुलिस बल तैनात है. यहां अब से कुछ देर बात श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे. बता दें कि श्रीदेवी की मौत बीते शनिवार दुबई में होटल के बाथटब में डूबने से हो गई थी.
ये भी पढ़ेंः श्रीदेवी का पार्थिव शरीर ग्रीन एकर्स मे रखा गया, सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में होंगे अंतिम दर्शन
First published: 28 February 2018, 9:32 ISTVisuals from #Mumbai's Celebration Sports Club, where #Sridevi's mortal remains will be kept for people to pay tributes. Heavy security deployed. pic.twitter.com/jh895m1Frt
— ANI (@ANI) February 28, 2018