श्रीदेवी के आखिरी सफर की तस्वीरें, सड़कों पर अपनी चांदनी को देखने उमड़ी भीड़
बॉलीवुड की परफेक्ट और खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी अपने अंतिम सफर पर थीं इस दौरान उनके हजारों चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार थे. उनकी आखिरी यात्रा लोखंडवाला से विले पार्ले तक की थी इस दौरान सड़क के दोनों ओर उनके प्रशंसकों का जमावड़ा था. इतनी संख्या में लोग देख हर कोई हैरान था.
मुंबई पुलिस ने भी इसके लिए कमर कस रखी थी. भारी सुरक्षा के बीच पुलिसकर्मियों ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को विले पार्ले स्थित सेवा समाज श्मसान गृह में पहुंचाया जहां उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है. इस दौरान यहां बॉलीवुड के कई सितारे भी पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ेंः अंतिम सफर पर श्रीदेवी को दुल्हन की तरह सजा देख भावुक हुईं हेमा मालिनी, कही ये बात
बता दें कि उनके अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर उन्ही के घर के पास स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया था. जहां इंडस्ट्री से जुड़े सैकड़ों लोग पहुंचे तो वहीं सेवा समाज श्मसान गृह पर शाहरुख खान, रणधीर कपूर और पुण्य प्रसून बाजपेई जैसे कलाकार पहुंचे.
इस दौरान लोगों का हुजूम देखने लायक था. इस बीच लोगों की झड़प मुंबई पुलिस से भी हुई. हालांकि किसी भी तरह से पुलिस ने अपना काम करते हुए लोगों पर काबू पाया. लेकिन श्मसान गृह के बाहर लोगों की भारी भीड़ थी.


